धनबाद / आज दिनांक 16.11.2021 झारखण्ड युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री आकाश रवानी के ऐसी मार्केट बैंक मोड़, स्थित कार्यालय प्रांगण में झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता और झारखण्ड के लौह पुरुष के नाम से विख्यात प्रसिद्ध शहीद नेपाल रवानी जी के 66 वें जयंती मनाई गई l कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अकाश रवानी ने किया संचालन झामुमो नेता मोहम्मद जमशेद आलम ने किया l सर्वप्रथम सभी ने शहीद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, वही आकाश रवानी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि शहीद नेपाल रवानी गरीब असहाय लोगो के मसीहा थे वे अंतिम क्षण तक महाजनी प्रथा और सामाजिक कृतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे और इसी कारण उन की निर्मम हत्या कर दी गई l झारखण्ड राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उन्होंने लाल हरा मैत्री के सूत्रधार के रूप में भी कार्य किया, उनके संघर्षों को झारखण्ड के लोग कभी भूल नहीं पाएंगे l मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे झारखंड मुक्ति मोर्चा के छात्र विंग के जिलाध्यक्ष श्री समीर रवानी जी, कृष्ण यादव जी, चुन्नू महतो जी, साबिर अंसारी जी एवं अन्य l