डुमरा/ डुमरा निवासी झामुमो नेता श्रवण मंडल की सातवीं शहादत दिवस मनाई गई इसमे आरपी टुडू के नेतृत्व में श्रवण मंडल के आवास पर मनाई गई ज्ञात हो कि सात साल पहले कांड्रा से डुमरा जाने के क्रम में श्रवण मंडल को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी । ज्ञात हो कि श्रवण मंडल झामुमो के चुनाव कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और साथ ही बड़े जाने-माने नेता भी थे हमारे स्थानीय विधायक श्री चंपई सोरेन के
काफी करीबी माने जाते थे क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा की पहचान श्रवण मंडल के साथ जुड़ी हुई थी जब से श्रवण मंडल की हत्या हुई है झारखंड मुक्ति मोर्चा में निराशा देखी जा रही है । मौके पे समाज सेवी आरपी टुडू,गया दत्त महतो,सुख राम मंडल,मकर धज मंडल,शिव राम महांती, दिलीप मंडल,श्रवण मंडल की पत्नी पिंकी मंडल एवं पुत्र देव जित मंडल, एवं पुत्री ऋतू राज मंडल उपस्थित थे ।