कांड्रा / डुमरा पंचायत अंतर्गत रायपुर गांव में ऑल इंडिया जन अधिकार सुरक्षा कमेटी की ओर से शहीद बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई।
बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ! उनके नीति -सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर भुजंग मछुआ ने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष आज भी आदिवासी तथा गैर आदिवासी समाज के लिए प्रेरणा दायक है। अंग्रेजो के खिलाफ मुंडा जनजाति को संगठित कर अपने जल, जंगल, जमीन को हासिल करने के लिए विशाल विद्रोह किया था, जिसे उलगुलान कहते हैं। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेपाल किस्कू ने कहा कि बिरसा मुंडा ने समाज में मौजूद कुप्रथाओं के खिलाफ जोरदार संघर्ष करते हुए डायन प्रथा को समाज से मिटाने का आह्वान किया था। साथ ही अपनी संस्कृति को उन्नत करते हुए तत्कालीन ब्रिटिश सरकार से आदिवासी भाषा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि उलगुलान का विद्रोह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर नेपाल किस्कू,भुजंग मछुआ,रोहित मार्डी,राहुल टुडु,बालमि टुडु,विदेश मांझी,सुखदेव सिंह सरदार,बबलू किस्कू,उमेश टुडु,सोनाराम सोरेन,शिखर मांझी,बासुदेव टुडु उपस्थित रहे ।