दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र सीमा अंतर्गत आज सुबह निगमायुक्त हरेश मंडावी ने स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दिवान,जसवीर सिंह भुवाल,राजेन्द्र सराठे और अमला के साथ पुजारी तालाब,शितला तालाब कसारिडीह,शक्ति नगर तालाब,लुचकि तालाब,शितला तालाब वार्ड 59,बोरसी तालाब,गैलेक्सी स्थित तालाब,आधोगिक नगर तालाब ,शिवनाथ नदी अन्य तालाब आस पास के छठ महापर्व पर शहर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े और तालाबो में वहाँ किये, निगमायुक्त हरेश मंडावी ने छठ पर्व को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किये कि जिन तालाबो में पर्व मनाया जाना है उन तालाबो के पार की साफ सफाई कराई।।इस कड़ी में आज शहर के सभी तालाबो की साफ सफाई प्रारंभ कर दी गई है।तालाबो में बिजली व्यवस्था के साथ सतज आयोजन स्थल पर तट पर विशेष सफाई के साथ आस पास एरिया में दवाई का छिड़काव भी किया गया।
निगमायुक्त हरेश मंडावी ने कहा छठ महापर्व आज से प्रारंभ हो चुका इसको ध्यान में रखते हुए शहर के तालाबो के चारो ओर गैंग लगवाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई। आयुक्त ने कहा कि छठ महापर्व पर शहर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े और तालाबो में वहाँ छठ व्रतियों के लिए बेहतर साफ सफाई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।