दुर्ग/ निगम क्षेत्रतर्गत छठ महापर्व की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिए विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,बाजार एवं राजस्व विभाग प्रभारी ऋषभ जैन,श्रीमती नीलू सिंह के साथ आज विभिन्न वार्डो में स्थित तालाब जहाँ छठ पूर्व के लिए पूजा अर्चना किया जाना है पुजारी तालाब,लुचकि तालाब,शितला तालाब कसारिडीह, तालाब, बोरसी,समेत अन्य तालाबो का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी तालाबो के पार की निगम द्वारा साफ सफाई कराई गई बचे हुए सफाई को जल्द करवाए साथ ही बिजली व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए जहां पर सफाई का पूर्ण हो चुका है वहा चुना से लाइनिग कार्य करें तथा तालाब के नीचे उतरने के लिए बनाए गए सीढ़ियों की सफाई की अच्छी तरह से करवाये ताकि पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं एवं नगगरिको को किसी प्रकार की असुविधा न हो।