कांड्रा माँ रोहणी ढाबा से आगे बीच सड़क पर गैस सिलेंडर ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

कांड्रा / कांड्रा चौका मुख्यमार्ग में कांड्रा माँ रोहणी ढाबा के कुछ दूर आगे माँ काली मंदिर समीप रात 8 बजे गैस सिलेंडर ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से सिलेंडर सड़क पर बिखर गए। खाली सिलेंडर होने के कारन बड़ा हादसा टल गया । सिलेंडर गड़ी रांची से गैस ख़ाली कर के रांची से कांड्रा होते हुए गम्हरिया अयोसि प्लांट जा रहा था जेसे ही ट्रक कांड्रा माँ काली मंदिर समीप पंहुचा की कांड्रा के तरफ से एक कोयले से लदी टेलर कांड्रा तरफ से आरही थी जैसे ही माँ रोहाणी ढाबा के कुछ दूर आगे माँ काली मंदिर के समीप पहुँची की टेलर के किनारे का हिस्सा से गैस ट्रक टकरा गया इस कारण गैस ट्रक अनियंत्रित होकर बिच सड़क पे पलट गया। हादसे में गैस चालक पिंटू यादव गिरिडीह निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया । टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़े,वही घटना से मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया कांड्रा पुलिस एवं समाजसेवी अजीत सेन एवं काकी ग्राम प्रधान विक्रम सिंह सरदार के सहयोग से आवागमन सुचारू कराया गया ।घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार एवं सब इंस्पेक्टर अमित कुमार,ए0एस0आई नरेंदर कुमार,ए0एस0आई राजीव कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जेआरडीसीएल एंबुलेंस के पारा मेडिकल प्रियरंजन महतो की देखरेख में एमजीएम भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *