सिंदरी / लोक आस्था के महापर्व छठ पर सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बेलगड़िया, मुकुंदा एवं सुरुंगा बेलधौड़ा छठ तालाब की साफ सफाई जेएमएम जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने अपने पोकलेन और जेसीबी के सहयोग से करवा रहे है। छठ घाटो की साफ सफाई का जायजा लेने जेएमएम जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह आज मकुंदा और सुरुंगा बेलधौड़ा छठ तालाब पहुंचे। साथ में जेएमएम के केंद्रीय समिति सदस्य चन्डिचरन देव भी थे। मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ में छठ व्रत करने वाले माताओ और बहनों को किसी भी तरह का कोई कष्ट ना हो इसको ध्यान में रखते हुए छठ घाटो की साफ सफाई अपने स्तर के करा रहा हूँ। मौके पर मुकुंदा श्रीश्री छठ पूजा समिति के सदस्य, सुरुंगा बेलधौड़ा छठ कमिटी के बिक्की बाउरी, राजकिशोर पासवान, समरेश देव, भोला निषाद, दुर्गा सहाय, अशोक बाउरी, प्रेम बाउरी, विजय कालिंदी आदि मौजूद थे।