के बंद घर में चोरी का हुआ खुलासा घरवालों ने बताया 10 लाख की संपत्ति चोरों ने उड़ाई, दहशत में है खान परिवार

परिजन शहर से बाहर पुत्र का इलाज कराने गया था

ताला तोड़कर घटना को दिया था अंजाम

भूली। भूली के शमशेर नगर गली नंबर तीन निवासी फिरोज खान कर आवास में ताला तोड़कर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और रक लाख पचहत्तर हजार नगदी के साथ लगभग दस लाख का सामान चोरी कर ली।

घटना को लेकर भुक्तभोगी फिरोज खान ने भूली पुलिस को दिए आवेदन में दस लाख की संपत्ति चोरी होने का जिक्र किया है।

भुक्तभोगी फिरोज खान अपने पुत्र के इलाज को लेकर धनबाद शहर से बाहर थे। शमशेर नगर में बाइक चोरी की घटना में खोजबीन के दौरान फिरोज खान के छोटे भाई ने फिरोज खान के आवास में बड़ा ताला टूटा हुआ पाया और दरवाजे में छोटा ताला लगा देख शक होने पर फिरोज खान को जानकारी दी। जिसके बाद घर का दरवाजा खोल कर देखा तो आलमीरा टूटा पाया और घर मे सामान बिखरा पड़ा था।

चोरी की सूचना पक्वर फिरोज खान वापस धनबाद अपने घर आये तो चोरी गए सामानों का खुलासा हो पाया।

चोर आलमीरा के लॉकर से एक लाख पचहत्तर हजार नगदी के साथ सोने चांदी का जेवरात , टीबी, टैब सहित लगभव दस लाख की चोरी का पता चला।

पूर्व मुखिया खुर्शीद अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ो लोग भूली पी पहुंचे और लगातार चोरी की घटना होने पर नाराजगी जताई।

चोरो को पकड़ने में स्थानीय लोगों ने सहयोग किये जाने की बात कही।

भूली क्षेत्र में लगातार चोर बंद आवास को अपना निशाना बना रहे और लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *