कांड्रा / कांड्रा थाना अंतर्गत रविवार की सुबह 11:00 कांड्रा चांडिल मुख्यमार्ग में मानिकुई नया पुलिया से पहले सड़क के पास दो ट्रक आपस में भिड़ गए। जानकारी के अनुसार कांड्रा से होकर ट्रक चांडिल जा रही थी वही चांडिल से होकर कांड्रा की और ट्रक आरही थी जैसे ही मानिकुई नया पुलिया के समीप पहुँची की ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए इस घटना में एक ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया घटना से ट्रक चालक बाल-बाल बच गया वही ट्रक का दूसरा चालक को हल्की चोट लगी है घटना की जानकारी मिलते ही कांटा थाना घटनास्थल पर पहुंच ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है
Categories: