भोलानाथ बसेरिया यादव बस्ती स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय से पंखे, और कुर्सी, चोरो ने चुरा कर ले भागे

गोन्दुडीह/ गोन्दुडीह ओ0 पी0 थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोलानाथ बसेरिया यादव बस्ती स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय बसेरिया नंबर दो में बीती रात अज्ञात अपरधियों ने बंद विद्यायल के अन्दर प्रवेश कर कक्षा नौ का ताला तोड़कर विद्यालय में लगी हुई पंखे, और कुर्सी, चोरो ने चुरा कर ले भागे।साथ ही अज्ञात अपरधियों ने शराब की बोतल तोड़कर विधलाय परिसर में छोड़ दिया।टूटी हुई शीशे से विधलाय के छात्र छात्राओं समेत विधलाय के शिक्षकगण के पैर में गाड़ सकता था।और एक घटना हो सकती थी।इस चोरी के घटना के बाद विधायल के शिक्षकगण और छात्र छात्राओं मे दहशत फैला हुआ है।चोरी हुई पंखे और कुर्सी की कीमत लगभग हजार रुपये आकि जा रही है।वही विधलाय के अजय सिन्हा, बीरेंद्र रावानी, सहित अन्य शिक्षकगण ने बताया कि आज सुबह आठ बजे जब मध्य विधलाय आया तो देखा कि शराब की बोतल टूटी हुई है।कक्षा नौ का ताला टूटा हुआ है।और कुर्सी और पंखा गायब हैं।पहले कुर्सी, पंखा, ताला नही तोड़ा जाता था।पहले असमाजिक तत्वों द्वारा तास,शराब की बोतल,शौचालय गंदा कर देते थे।जब विधलाय कोरोना काल में बंद रहती थी।लेकिन अभी विधलाय चालू हैं।फिर भी इस तरह का चोरी की घटना से हम लोग खासे परेशान हो रहे हैं।चोरी की घटना का सूचना शिक्षकों द्वारा गोन्दुडीह ओ0 पी0 थाना प्रभारी कंचन कुमारी को और विधलाय प्रबल समिति के अध्यक्ष संजीत यादव उर्फ टुनटुन यादव को दिया गया है।विधलाय प्रबल समिति की एक बैठक कर जल्द ही कर गोन्दुडीह ओ0पी0 थाना प्रभारी से करवाई करने की मांग करेंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *