जंगल से भागकर हिरण का बच्चा आया शहर में,मुहल्ले वासियों ने सौंपा वन विभाग को,एक घण्टा बाद हुई मौत

सत्येन्द्र मित्तल

चतरा।शनिवार की तड़के करीब दस बजे पानी की तलाश में जंगली इलाके से भटककर हिरण का एक बच्चा शहर के वार्ड नं 14 स्थित अंसार मुहल्ला में पहुंच गया। हिरण के बच्चे को देखते ही कुत्तों के झुंड ने उसपर हमला बोल दिया।इस हमले में हिरण का बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। मुहल्ला के लोगों ने तत्काल कुत्तों से हिरण को बचाया औऱ वन विभाग को इसकी सूचना दी। वार्ड 14 के वार्ड कमिश्नर पति शमीम दर्जी ने बताया कि मुहल्ले के सभी लोगों ने लगभग एक घन्टे तक हिरण के बच्चे को बचा कर रखा।

लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचते पहुंचते हिरन के बच्चे की मौत हो गयी।वहीं दक्षिणी वन क्षेत्र के वनपाल प्रभात कुमार ने बताया कि आसपास में जमा भीड़ को देखकर हिरण के बच्चे को अटैक आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के पश्चात उसके शव को दफना दिया जाएगा। वनपाल श्री कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आगे से इसप्रकार की बात होती है तो हिरण को भीड़ से दूर रखें अथवा उसके आंख पर पट्टी बांध दें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *