गया पुलिस, SSB और CRPF की संयुक्त कारवाई में नक्सलियों के छुपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामदगया

गया | नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गया पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’ लगातार जारी है। इसी क्रम में गया पुलिस ने SSB और CRPF के साथ संयुक्त सर्च अभियान में छकरबंधा थानांतर्गत तारचुआं जंगल से नक्सलियों द्वारा छुपाई गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक, गया आनंद कुमार के निर्देशन में की गई, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), CRPF 47वीं बटालियन के कमांडेंट, SSB 29वीं बटालियन के उप-कमांडेंट, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज, छकरबंधा थानाध्यक्ष, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड सहित विशेष टीम ने भाग लिया। संयुक्त टीम ने तारचुआं जंगल में विशेष सर्च अभियान चलाया, जिसमें एक गुफा से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। बरामद सामानों में गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर, इलेक्ट्रिक एक्सप्लोडर, बैटरियां, प्लास्टर ऑफ पेरिस, ड्रिल मशीन और कई अन्य उपकरण शामिल हैं।

पुलिस द्वारा की गई इस कारवाई से नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में मदद मिलेगी। छकरबंधा थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। गया पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई को और प्रभावी बनाया जा सके।

Categories: