26 सूत्री मांग पत्रों के साथ कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन को JCMU ने ज्ञापन सौंपा

बेरमो से राजेश मिश्रा |

बेरमो/सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत मजदूरो एवं विस्थापितों के समस्याओं को लेकर अपने 26 सूत्री मांगों पर बुधवार को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर कार्मिक प्रबंधक पर्सनल जयंत कुमार साहब को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (JCMU)कथारा क्षेत्रीय कमेटी के सक्रिय नेता व एरिया सेक्रेटरी इकबाल अहमद,अध्यक्ष लाल धन मांझी,हेमू यादव, मुमताज आलम,ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ अपना मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा।

अपने विभिन्न मांगों के आलोक में चिकित्सा घोषित आयु कर्मचारी एवं मजदूरों के आश्रितों को 9.4.0 के साथ अनुकंपा के आधार पर पूर्व की भांति नौकरी दिया जाए,वर्षों से संवेदनशील पदों पर कार्ययत कर्मचारियों को सीबीओ के निर्देशिका के अनुसार समय सीमा के अंदर स्थानांतरण किया जाए, गोविंदपुर परियोजना के द्वारा 1,211रैयती एकड़ जमीन 265 एकड़ गरमज़रवा अधिकृत जमीन के बदले में बकाया नौकरी एवं मुआवजा अति शीघ्र दिया जाए, वैसे कर्मचारियों का जिनका इंक्वारी पेंडिंग है|

उनका इंक्वारी जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि कर्मचारियों के प्रमोशन में किसी तरह का कोई बाधा ना हो, इस दौरान श्री अहमद ने अपने यूनियन के दर्जनों लोगों के साथ नारेबाजी करते हुए बोले की अगर हमारी मांगे 15 दिनों के अंदर पूरी नहीं की जाएगी तो आने वाले समय पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा, प्रबंधन की ओर से उपस्थित कार्मिक प्रबंधक जयंत कुमार ने मजदूरों के सभी मांगों पर कंपनी के प्रावधान के तहत परियोजना क्षेत्र व अपने स्तर से वार्ता कर सकारात्मक पहल करने के साथ-साथ जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया |

इस मौके पर यूनियन की ओर से शंकर पासवान,मो,अयूब, संजय कुमार,जाकिर हुसैन,मंसूर आलम,लालचंद गोप,अमित पासवान,नरेश मंडल, रोशन रवि, सुरेश कामार,कमल देव महतो, गणेश श्रीवास्तव, के आलावे सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Categories: