चतरा / चतरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार की नीतियों और मूल्यों में वृद्धि का जोरदार विरोध किया है। जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चतरा विकास भवन के समीप एक दिवसीय धरना भी दिया। इस दौरान सरकार की नीतियों और घरेलू व कमर्शियल उपकरणों व अन्य सामानों में हो रही लगातार मूल्य वृद्धि पर विरोध जताते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने डीसी को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की। कहा कि केंद्र सरकार गरीबी दूर करने के बजाय पूंजीपतियों के हित मे काम कर गरीबों को ही मिटाने पर तुली है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। अगर बढ़े मूल्यों को वापस नहीं लिया गया तो सड़क से सदन तक पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।