चतरा। कांग्रेस कमेटी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस आभा ओझा के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में चतरा शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष में ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी और कच्चे तेलों का दाम 103 dollar प्रति बैरल था तब यूपीए सरकार देश की जनता को ₹65 पेट्रोल और 400 ₹ गैस देती थी आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल का दाम 67 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद भी देश के लोगों को 90 से ₹100 तक पेट्रोल और 850 से ₹900 तक गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है देश की जनता को केंद्र की सरकार ने मूर्ख समझ रखा है और उनको राष्ट्रभक्ति और देश भक्ति का पाठ पढ़ा कर उनकी जेबें खाली कर रही हैं