धनबाद पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

धनबाद / पुलिस संस्मरण दिवस पर देशभर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी संजीव कुमार ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों को सलामी दी. इसके बाद शहीद जवानों के सम्मान में विशेष परेड किया गया. परेड के दौरान शस्त्र झुकाकर सलामी दी गई. दो मिनट मौन रखकर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना प्रकट की. इस साल देश भर में शहीद हुए 414 जवानों की याद में संस्मरण दिवस मनाया गया, इनमें सात जवान झारखंड से हैं.
धनबाद में भी एसएसपी ने शहीद हुए 6 जवानों के परिजनों को शॉल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि सेना के जवान सीमा पर देश की रक्षा के लिए शहीद होते हैं और पुलिस के जवान सीमा के अंदर देश की रक्षा में शहीद होते हैं. दोनों ही सूरत में शहादत अतुलनीय है. इन्हें सम्मान देकर हम खुद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *