साहिबगंज / साहिबगंज शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है।इसी संबंध में आज पुलिस लाइन मैदान में अपनी जान न्योछावर करने वाले पुलिस कर्मियों की याद में संस्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा समेत वरीय पुलिस अधिकारियों ने शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया एवं शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।पुलिस लाइन मैदान में पुलिसकर्मियों की शहादत को याद करते हुए जवानों ने परेड किया एवं उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।मौके पर उपायुक्त श्री यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री किस्पोट्टा ने शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष 21 अक्टूबर को विगत वर्षों में शहीद हुए पुलिस जवानों की याद में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले 01 वर्ष में पूरे भारत में 373 पुलिस जवानों ने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर की है, वहीं राज्य में 04 पुलिस के जवान ड्यूटी करते हुए शहीद हुए हैं।उन्होंने कहा कि हम सभी इन सभी वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें सलाम करते हैं एवं हमें इन शहीदों के बलिदान से पूरी निष्ठा ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।