कांड्रा / कांड्रा मेंआज यानी विजयादशमी के दिन रावण नहीं जलेगा । श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा रावण दहन कमेटी कांड्रा के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने बताया की कांड्रा में रावण दहन की शुरुआत कई दशकों के बाद लगातार यह दूसरा मौका है जब कोरोना वायरस के कारण रावण दहन का आयोजन नहीं हो रहा है. बताते चले कि कांड्रा के एसकेजी मैदान, पर हर साल रावण दहन किया जाता था. मगर इस साल भी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आयोजन पर रोक लगा रखी है. इसके कारण लोग लगातार दूसरे साल रावण को जलते नहीं देख पाएंगे. वही रावण नहीं जलने से लोगो में मायूसी साफ झलक रही थी दरअसल कोरोना को लेकर सरकार ने भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम, मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है. यही वजह है कि इस बार भी रावण दहन का कार्यक्रम राज्यभर में कहीं नहीं हो रहा है.