झारखण्ड / चतरा डाढ़ा पंचायत के सेहदा गांव में गुरुवार को ग्रामीणों के बीच भारतीय मूलनिवासी संघ के तत्वाधान में छोटु विरहोर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक की शुरुआत लोगों के परिचय से किया गया। तत्पश्चात संजय कुमार के द्वारा चर्चा के दौरान बताया गया कि हम ग्रामीणों के समस्या का मुख्य जड़ हमारी अशिक्षा है। यदि हम शिक्षित होंगें तो अपने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी होगी। साथ ही यह भी बताया कि सरकार के द्वारा बहुत सारा जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है परन्तु अशिक्षा एवं जानकारी के अभाव में हम इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। अतः सभी समस्याओं का जड़ अशिक्षा ही है। श्यामदेव कुमार मेहता ने अपने संबोधन में बताया कि किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप कैसे प्राप्त करेंगे। सेहदा गांव में भारतीय मूलनिवासी संघ के कार्यो को गति प्रदान करने के लिये जुगेश भुईयां एवं श्रीमती फुलमतिया देवी को सदस्य चुना गया। उक्त बैठक में ग्रामीणों के अतिरिक्त डाँ0 राजेश दास एवं विद्यासागर प्रसाद भी उपस्थित थे।