धनबाद :-सीबीआइ गिरफ्त में आये ईसीएल मुगमा के महाप्रबंधक ईएंडएम अभिजित दास के कोलकाता स्थित स्टेट बैंक के लॉकर से पांच सौ ग्राम सोना चांदी बरामद किया है. टीम ने चार दिन के रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली.रिमांड के दौरान कोलकाता फ्लैट से सीबीआइ की टीम ने बरामद राशि के संबंध में पूछा तो अभिजित दास ने संतुष्ट जबाव नहीं दिया.टीम ने पुराना नोट की गिनती को यह राशि 4.25 लाख है.इस पर भी स्थानीय थाना में केस दर्ज होगा.जीएम को आज जेल भेज जायेगा.
Categories: