देवघर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेश व निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के प्रयास से स्थानान्तरित प्रखंड प्रशिक्षक दल (बीटीटी) का स्थानांतरण पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अभियान निदेशक ने रोक लगा दिया। रोक लगने के बाद NHM के कुछ अधिकारी अपनी हार समझकर राजनिति करने लगे। राज्य के एक महिला वरीय अधिकारी के इशारे पर जिला NHM के कुछ वरीय अधिकारी द्वारा स्थानान्तरित बीटीटी को उन्हें अपने अपने स्थान पर पदभार ग्रहण करने के लिए दबाव बनाने लगे। इधर छंटनी व स्थानांतरण के शिकार हुए बीटीटी एकजुटता बनाते हुए दूसरे जिला नही गये। अधिकारियों का प्रयास था कि जब तक राज्य से कोई आदेश जाये, तब तक स्थानान्तरित बीटीटी का पदभार ग्रहण कराकर मामले को पेचिदा कर दिया जाये। जानकारी हो कि 8 जुलाई 2020 को बीटीटी समूह का अप्रेजल (परीक्षा) हुआ था, जिसके बाद फरवरी में बीटीटी को विभिन्न जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया। मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर धरना प्रदर्शन के बाद निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के प्रयास से स्थानांतरण पर रोक लग गया, जिसके बाद NHM के कुछ अधिकारियों ने बीटीटी को परेशान करने के लिए राजनीतिक शुरू कर दिया। राज्य बीटीटी मामले की जानकारी मंत्री बन्ना गुप्ता को भेजे है