समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त, श्री दिव्यांशु झा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, भुमि संरक्षण अंतर्गत 90 प्रतिशत अनुदान पर पम्पसेट वितरण, एसडीपी पाइप का वितरण समेत अन्य के लाभुकों के अनुमोदन हेतु बैठक की गई।
बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से प्राप्त प्रखंड स्तरीय लाभुकों की सूची एवं जेएसएलपीएस द्वारा प्राप्त लाभुकों की सूची पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया। उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्र के लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ देने हेतु चयन एवं अनुमोदन का निर्देश दिया। साथ हीं अन्य योजनाओं को लेकर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से कराया जा सके।
इस बैठक में मुख्य रूप से चतरा/सिमरिया विधयाक प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, डीपीएम जे०एस०एल०पी०एस, सभी प्रखंड के पशु चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।