श्री बाँके बिहारी मंदिर व धर्म शाला के निर्माण के लिये भूमि पूजन

विनोद सैनी

नईं दिल्ली / दिल्ली के गाँव लामपूर मे गुरुवार को श्री बाँके बिहारी मंदिर व धर्म शाला के निर्माण के लिये भूमि पूजन का आयोजन किया गया व भजन, हवन तथा प्रसाद का भक्तों मे वितरण किया गया | लामपूर मे प्रभू भक्ति से प्रेरित होकर व समाज मे सभी वर्ग के लोगों के लिए पवन सैनी लामपूर निवासी ने मंदिर ओर धर्मशाला के लिए ज़मीन दान कर दी व भव्य मंदिर ओर धर्म शाला के निर्माण का भी दायित्व लिया समारोह मे जोधपुर राजस्थान के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने आकर सभी को अपनी शुभकामनायें दी व पवन सैनी का उनके निषकाम भाव ओर समाज को नई दिशा दिखाने पर समर्ति चिन्ह भेंट स्वरूप दिया गहलोत ने इस अवसर पर सभी को प्रेम सौहार्द आपसी भाईचारा व समाज के प्रति सेवा भाव का संदेश दिया इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए जिसमें वेद प्रकाश सैनी ( सदस्य सैनी सोसायटी) अंजू सैनी नेता ( आम आदमी पार्टी, पालम) राजेन्द्र सैनी नेता आर एस एस , तरुण सैनी ( विश्व हिन्दू परिषद् ,दीपक सैनी नेता ( भाजपा सीलमपूर ) , अनिल सैनी, ललित कुमार सैनी व समाज के सभी लोगों ने इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर अपना योगदान दिया तथा समाज के प्रति अपनी कर्म निष्ठा वयक्त करते हुए अपनी-अपनी शुभकामनायें दी.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *