धनबाद। धनबाद के रगुनी मल्लाह बस्ती निवासी दरोगा प्रेम कुमार निषाद की दादी मलोवती देवी का 68 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. मलोवती देवी अपने निजी आवास रगुनी मल्लाह बस्तीमें रहती थी. बुधवार को संध्या 6 बजे आकस्मिक निधन हो गया। मालोवती देवी का लिलोरी स्थान कतरास में अंतिम संस्कार कृष्णा निषाद ने मुखाग्नि देकर कर्म किया । पोता प्रेम कुमार निषाद ने कहा कि दादी का प्यार और दुलार जो मिलता था अब जीवन भर खलेगी। दादी के संस्कार ने ही समाज में न्याय के लिए खड़ा होना और लड़ना सिखाया।
Categories: