झारखण्ड / धनबाद काँग्रेस नेता सह लोयाबाद मुस्लिम कमीटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने महात्मा गांधी की जयंती पर धनबाद स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इम्तियाज़ अहमद ने इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा बापू ने कहा था अपने दुश्मनों से लड़ो पहले वो आप पर ध्यान नही देंगे,फिर वो आप पर हंसेगे,फिर वो आप से लड़ेंगे,औऱ तब आप जीत जाएँगे।बापू के बलिदान को आज पूरा देश याद कर रहा है।
Categories: