अमड़ापाड़ा(पाकुड़): बुधवार को थाना क्षेत्र के जराकी इकड़ी नदी तलहटी के किनारे एक मानव कंकाल पुलिस ने बरामद किया गया है। जराकी डूंगरी टोला निवासी शिवजतन हेम्ब्रम ने मानव कंकाल की पहचान उसके कपड़े से अपने बड़े पुत्र भरत हेम्ब्रम के रूप में की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इकड़ी नदी तलहटी किनारे गड्ढे से हत्या कर गाड़ दिया गया था। मानव कंकाल की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी मनोज कुमार, एसआई संतोष कुमार, एसआई बिनोद सिंह, एसआई संतोष यादव, एएसआई लल्लू राम, एएसआई सुनील शर्मा पुलिस बल के साथ जराकी इकड़ी नदी के पास पहुँच कंकाल को जप्त कर लिया गया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने बताया इसकी फोरेंसिक जाँच कराई जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की हत्या प्रतीत होता है फॉरेंसिक जांच के बाद ही मामला का खुलासा होगा।
वहीं मृतक के पिता शिवजतन हेंब्रम ने बताया कि मेरे पुत्र भरत हेम्ब्रम बीते 23 जनवरी से लापता था। आज उसका शव मानव कंकाल के रूप में बरामद किया गया। 23 जनवरी को गांव की एक युवती के साथ निकला था जो अभी तक लापता था। उन्होंने बताया कि मेरे पुत्र की हत्या कर गड्ढे में गाड़ दिया गया था।