धनबाद। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों लोग निधि समर्पण अभियान में सहयोग कर रहे हैं तो वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने खर्च में एकत्रित मिले धनराशि को राम मंदिर के लिए समर्पित कर दिया ।पुराना बाजर नगर की यह दोनों बहनों नैना ओर रीशा ने अपनी जीवन भर की जमापूंजी( बचपन से जमा किए हुए पैसे चुकड़ी फोड़ कर ) समर्पित कर निधि समर्पण अभियान में हिस्सा लिया ।बहनों का समर्पण और प्यार घर का ही तो संस्कार है।नैना और रीशा दो बहनों ने स्वप्रेरणा से अपने गुल्लक फोड़कर सभी जमा पूंजी एक साथ मिलाकर श्री राम मंदिर निर्माण नीधि समर्पण अभियान मे राशि समर्पित करते हुए बोली हमारे पिताजी घर में नहीं है और यह सौभाग्य मुझे मिला है.
Categories: