धनबाद। धनबाद के सरायढेला क्षेत्र में स्थित श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। श्रेष्ठ नेट चिकित्सालय के रमेश तिवारी ने बताया कि श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय लगातार धनबाद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में केम्प लगाकर लोगों का निःशुल्क नेत्र जांच करती है। श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के डॉ अंकिता सिन्हा और डॉ सौरव अग्रवाल केम्प में लोगों का नेत्र जांच करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों को मोतियाबिंद की बीमारी पकड़ में आती है उन मरीजो का ऑपरेशन निःशुल्क किया जाता है। हजारों लोगों का निःशुल्क जांच कर सेकड़ो लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया गया है।
डॉ अंकिता सिन्हा ने बताया कि श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय की ओर से जब हम ग्रामीण व छोटे क्षेत्रो में जाते हैं तो लोगों को आंखों की समस्या के प्रति लापरवाही भी दिखती है। लोग अपने आंखों को लेकर गंभीर नही हैं। लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। सरकार अपना काम कर रही, सामाजिक संगठन और अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। ग्रामणी क्षेत्रो या आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जिन्हें आंख से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय से संपर्क करें। यहां अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आंख के जटिल से जटिल समस्या का हल होता है।