भूली। रोटी बैंक युथ क्लब के सदस्यों का एक सादे समारोह में सम्मानित किया। आज़ाद नगर के पासवान चौक में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में रोटी बैंक द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखते हुए रोटी बैंक के सदस्यों को अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार ने किया।
कार्यक्रम में रोटी बैंक के रवि शेखर , .विशाल सिंह, साहीद अंसारी, सतयम कुमार, मृणाल झा.रजत कुमार, रिशभ कुमार, .मनीश कुमार. उमेश कुमार. राजू झा, शहादत हुसैन, अनुप कुमार, एहसान, उपेन्द्र कुमार. अमन कुमार को संम्मानित किया गया।
रवि शेखर ने उक्त सम्मान समारोह के मौके पर कहा कि रोटी बैंक लगातार जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रही है और ऐसे कार्यक्रम में सम्मान पाना गौरव का विषय है। धनबाद में हम और बेहतर तरीके से काम करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। समाज के हर तबके के हमे समर्थन व स्नेह मिल रहा है।