चतरा। संवाददाता : सत्येंद्र मित्तल/ उद्योग विभाग द्वारा आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अंजली यादव ने दिप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने आजादी का अमृत महोत्सव के विषय पर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। वहीं उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को नियमित रूप से विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्णय लेने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान डी.डी.एम नाबार्ड के द्वारा चतरा जिला अंतर्गत अलग-अलग प्रखंडों में किसानों द्वारा कृषि के माध्यम से उपजाए जा रहे वैसी फसलें, जिन्हें विश्व स्तर पर एक्सपोर्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक सुन्दर कांत पाठक, जिला उद्योग केंद्र, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा ने उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को उनके द्वारा निर्मित की जाने वाली सामग्रियों को विश्व स्तर पर एक्सपोर्ट करने हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान ई0ओ0डी0बी0 मैनेजर, शुभाषिश कुमार (जिला उद्योग केंद्र) एवं जिला उद्यमी समन्वयक, हेमंत केसरी, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड ने उपस्थित उद्यमियों के साथ उद्योग कार्य को बढ़ाने के उद्देश्यों से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, ई0ओ0डी0बी0 मैनेजर चतरा एवं हजारीबाग, जिला उधमी समन्वयक हेमंत केसरी, प्रखंड उधमी समन्वयक अरविंद कुमार, सुमन कुमार, शिशुपाल सिंह, उमेश कुमार, वेद प्रकाश कुमार, राहुल कुमार, सत्येंद्र यादव, योगेश्वर मछुआ इत्यादि उपस्थित थे।*_