छत्तीसगढ़ / (अभिषेक शावल) दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कबाडियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है. लगातार कार्यवाही के बावजूद भी कबाडियों के हौसले बुलंदी पर है. बता दे कि पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा पद सँभालते ही कबाडियों पर, सट्टा का कारोबार करने वालो पर सख्ती बरती गयी. आज शहर में सट्टा का व्यापार लगभग बंद सा है किन्तु कबाडियों के हौसले अब भी बुलंद है. पूर्व अधीक्षक की भांति वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी शहर में कबाडियों के अवैधानिक व्यापार पर लगाम लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है इतनी कार्यवाही के बाद भी कबाडियों के दुकानों में चोरी का सामान मिलना एक गंभीर विषय बनता जा रहा है !
हाल ही में एक बार फिर गया नगर स्थित सोनी कबाड़ी की दूकान पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा एवं उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र पटेल के नेतृत्तव में दबिश दी गयी जहा से कुछ गाडियों की कटिंग मिलने की सुचना प्राप्त हुई. बता दे कि गया नगर स्थित सोनी कबाड़ी के ऊपर साल भर में तीन चार बार कार्य वाही हो चुकी है एवं हर बार कुछ ना कुछ ऐसे सामन बरामद हुए है जिसके अवैधानिक होने की पुष्टि हुई है. बावजूद इसके सोनी कबाड़ी जैसे लोगो द्वारा इस तरह का अवैध व्यापार निरंतर ज़ारी है कानून के दाव पेंच में हल्की सज़ा और मोटी कमाई… कबाडियों के ऊपर जब भी किसी तरह की कार्यवाही होती है तो मामूली सजा के कारण ये जल्दी ही बाहर आ जाते है और एक बार फिर चोरी के माल को खरीदने के लिए कमर कस लेते है क्योकि इस तरह से कम खर्चे और थोड़ी जलालत जिनकी in जैसे कबाडियों को आदत पड़ चुकी होती है के बाद इनकी मोटी कमाई शुरू हो जाति है . जबकि शहर में किसी भी ऐसे कबाडियों को सम्बंधित विभाग द्वारा व्यापार करने की अनुमति प्राप्त नहीं हुई है किन्तु कागज़ एवं रद्दी की आड़ में सरकारी नीलामी के खरीद फरोख्त की आड़ में ऐसे कबाड़ी शहर में अपने एजेंटो को रिक्शा साइकल देकर छोड़ देते है जो शहर के हर इलाके से रद्दी , कबाड़ खरीदने का कार्य करते है एवं इन वेंडरो की आड़ में शहर के कुछ कबाड़ी अवैध व्यापार को अंजाम देने में तत्पर रहते है .
शहर के दुरस्त इलाको में बना रखे है गोदाम …
ऐसे चोरी के सामन खरीदने बेचने का काम करने वाले कबाड़ी शहर के दुरस्त इलाके में सुनसान जगह में अपना गोदाम बना रखे है जहां चोरी के सामान को रद्दी कागज़ के बिच्छ काबाद के बिछ छुपा कर रख सके और मौका मिलते ही बेच कर मोटी कमाई कर सके .
सीसी टीवी द्वारा कुछ हद तक रोका जा सकता है अवैध व्यापार …
प्रशासन अगर पहल करे और हर कबाड़ी के सभी गोदाम में सीसी टीवी लगवाने के लिए संचालको को कहे एवं समय समय पर इसकी जाँच करे तो निश्चित ही अवैधानिक व्यापार में कुछ स्तर तक कमी आएगी.