धनबाद / झरिया (असलम अंसारी) पूरे राज्यवासी आज जहां झारखंड के पितामह स्वर्गीय बिनोद बाबू जी की जयंती समारोह मना रहे हैं, वहीं आज विनोद बाबू के प्रपौत्र एवं पूर्व विधायक राजकिशोर महतो के पौत्र #हर्षकुमारमहतो जो पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, आज उनका निधन हो गया।
जिसकी सूचना पाकर आज माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो जी,एवं झामुमो जिला सचिव पवन महतो ने एशियन जालान अस्पताल पहुंचकर शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी, एवं कहा कि बिनोद बाबू की जयंती के दिन इस प्रकार की उनके परिवार में दुखद घटना का होना काफी मर्माहत करने वाली है।
Categories: