भूली। भूली के आम बागान से डी ब्लॉक सेक्टर 11 और बुधनी हटिया से शक्ति मार्केट की सड़क निर्माण कार्य मे अनियमितता बरते जाने की शिकायत भारतीय युवा जनता मोर्चा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान ने की है। पथ निर्माण विभाग द्वारा करोड़ो के खर्च से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। जिसका भाजपा विधायक राज सिन्हा ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया था। प्रीति इंटरप्राइजेज सड़क निर्माण कर रही है।
सूरज कुमार पासवान ने आरोप लगाया है कि संवेदक पूर्व में सड़क किनारे लाखो का पेवर ब्लॉक उखाड़ कर बेच रही है जो लगभग 50 लाख का कार्य था। वही सूरज कुमार पासवान ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में बालू के स्थान पर स्टोन डस्ट से कार्य किया जा रहा है। जिससे सड़क की गुणवत्ता नही रहेगी और सड़क टूट जाएगी। सूरज कुमार पासवान ने सड़क की गुणवत्ता जांच करने की मांग की है।