धनबाद। एक मार्च 2021 से नवाडीह धनबाद स्थित बिरसा मुंडा पार्क को खोलने का निर्णय उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। उपायुक्त ने कहा कि एक मार्च 2021 से बिरसा मुंडा पार्क आमजनों के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए इसका संचालन किया जाएगा। किसी अनुभवी एजेंसी से सलाह लेकर बिरसा मुंडा पार्क का विकास किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डीएमएफटी ऑफिसर शुभम सिंघल, नितिन कुमार, आदित्य बंसल उपस्थित थे।
Categories: