धनबाद/ झरिया।असलम अंसारी/साबरा पंचायत, चंदनकियारी ( बोकारो) में वंचित मुक्ति मोर्चा द्वारा एक दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, सी, सी, सनातन कुमार और वे, एफ, सरस्वती देवी के नेतृत्व में संपन्न हुई। मुख्य रूप से झरखरखंड प्रभारी रामा शीश चौहान, ओर जेएमएम नेता राज कुमार बाउरी उपस्थित हुए ।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए, झारखंड प्रभारी, श्री चौहान ने कहा बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ हाथो में कला होना चाहिए। आज के भौतिक युग में अपने भविष्य को संवारने के लिए कला का भी महत्वपूर्ण अस्थान है, हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी सभी देश वासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आह्वान कर रहे है ।उसी आह्वान को आगे बदने के लिए हमलोग सिलाई प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से जोड़ने का काम हमारी मोर्चा कर रही है, आज के युग में सरकारी नौकरी सीमित होती जा रही है अपना भविष्य संवारने के लिए केवल सभी को कला सीखना जरूरी हो गया है। हमलोग निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण देकर सभी को रोजगार से जोड़ रहा हु इसका लोग लाभ भी ले रहे है ।