धीरज सिंह ने कराया वर्षों से टूटी हुई पुलिया का पुननिर्माण

सिन्दरी / रविवार को भाजपा नेता धीरज सिंह के द्वारा डोमगढ़ स्थित एक महत्वपूर्ण पुलिया को मरम्मत कराने के बाद आम जनों के लिए फिर से खोल दिया गया। बताते चलें कि डोमगढ़ डीएल टू को डोमगढ़ सीटी व डीएल से जोड़ने वाली एकमात्र विकल्प एक छोटी-सी पुलिया ही है। जो काफी दिनों से अपने जर्जर हालत के चलते चर्चा का विषय बना हुआ था। कुछ लोगों ने इसे बनाने में रुचि ज़रूर दिखाई मगर मामला हर बार ठंडे बस्ते में जाता रहा।

भाजपा नेता धीरज सिंह ने स्थानीय बच्चों और लोगों को ध्यान में रखते हुए इसे बनवाना जरूरी समझा। टूटी हुई पुलिया से हर दिन छोटे बच्चों तथा स्थानीय लोगों को आना-जाना पड़ता था और किसी अप्रिय घटना की संभावना हमेशा बनी रहती थी।

मौके पर राघव तिवारी, प्रेम ठाकुर, सुनील पांडेय, मिथुन बाल्मिकी, उमेश सिंह, मनोज झा, श्यामल दा, महेंद्र पंडित, अजय वर्मा, शकीला बानो, गंगा देवी, हरी प्रशाद, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

Categories: