झारखण्ड / सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा डुमरा पंचायत अंतर्गत डुमरा ग्राम में रतीला मंडल एवं उनके बड़े भाई बिपिन मंडल के निवास स्थान पर धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। मनसा पूजा के मौके पर डुमरा तालाब से मां मनसा की बारी निकाली गई। इस दौरान युवकों की टोली ने बांह सहित पूरे शरीर में लोहे के शिकंजे से वेध डाला। युवकों ने अपने शरीर को लोहे के पिन लोहे के शिकंजे और अन्य सामानों से बेधकर एवं साँप को गले में धारण कर मां मनसा को खुश करने का प्रयास किया। वहीं कई जगहों पर मां मनसा की प्रतिमा स्थापित की गई है। शनिवार रात में बत्तखों एवं पाठा की बलि दी गयी । इस बिच मुख्यरूप से बिपिन मंडल,रतिलाल मंडल,श्यामल मंडल, परमेश्वर मंडल,सुजीत मंडल, जगन्नाथ मंडल, महेश्वरी मंडल उपस्थित थे !
Categories: