उपायुक्त ने की जे.पी.एस.सी प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर दंडाधिकारियों के साथ बैठक

सरायकेला :: 19 सितंबर को आयोजित होने वाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (जेपीएससी) की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के सफल आयोजन को लेकर जिला सभागार में सरायकेला-खरसावां जिला उपायुक्त -सह- जिला दण्डाधिकारी श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । उपायुक्त ने परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर परीक्षा केंद्र पर किए गए तैयारियों का बारी-बारी से समीक्षा किया तथा सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण कर एक अच्छे वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान परीक्षा के सफल संचालन के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने, दिव्यांग अभ्यर्थियों जिसे चलने फिरने में दिक्कत है उनके लिए रैम्प, प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग करने, सीटिंग अरेंजमेंट का चार्ट चिपकाने तथा परीक्षार्थियों के लिए पंखा, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई की व्यवस्था, महिला-पुरुष शौचालय की अलग अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया । उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा की आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए केंद्र पर अनुशासन बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे साथ ही केंद्र में परीक्षार्थियों को ससमय पेपर वितरण एवं कलेक्टिंग हो यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, टैबलेट, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि डिजिटल उपकरण ले जाना पूर्णत: निषेध रहेगा । साथ ही केंद्र के अंदर अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 22 परीक्षा केंद्रों पर 9743 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उप विकास आयुक्त ने शिक्षकों को आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका को अच्छे से अध्ययन करने को कहा। उन्होंने बताया की परीक्षा दो पाली पहला 10: 00 AM -12:00 PM एवं दूसरा 02:00 PM- 04:00 PM बजे आयोजित है। इस दौरान उन्होंने सभी समिति सदस्यों, केंद्राधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष जिले में केंद्र वार परीक्षार्थियों की संख्या एवं केंद्र पर प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तथा सभी सम्बंधित पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए एक दूसरे को सहयोग कर आयोग द्वारा जारी सभी मानको का अनुपालन सुनिश्चित कर कदाचार परीक्षा सम्पन्न कराने की बात कही। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, ITDA निदेशक, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *