बेमेतरा/छत्तीसगढ़/ अघोषित बिजली कटौती से किसानो की परेशानियां बढ़ी मजबूर होकर किसान कार्यपालन अभियन्ता को किये शिकायत बेमेतरा जिले में बेरला ब्लॉक के तिवरैया, रवेली, टेमरी, खम्हरिया गाँवो में हो रही है बिजली कटौती। ग्रामीणों व सरपंच सहित ग्रामवासी पहुंचे बिजली विभाग। लगातार 15 से 16 घण्टे की बिजली कटौती से किसान है परेशान।
किसानो ने कार्यपालन अभियंता का दरवाजा खटखटाया है। वही अधिकारी ने किसानो को आश्वस्त करते कहा है कि अभी एबी स्विचिंग का कार्य चल रहा है। कार्य के पूर्ण होने के बाद बिजली कटौती की समस्याएं नही होगी। कार्य के चलते बिजली बंद करना पड़ता है, जिसके कारण अभी कुछ दिन ये समस्याएं होगी। एबी स्विचिंग कार्य होने से भविष्य में कभी भी लाइन में फाल्ट हो तो अन्य स्थानों की बिजली आपूर्ति होती रहेगी। सिर्फ उसी स्थान का लाइट बंद होगा जहाँ फाल्ट रहेगा।