रायपुर/ छत्तीसगढ़/ प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक आज प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 18 सितंबर को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित करने का निर्णय लेते हुए व्यापारी हित के अनेक विषयों पर विचार-मंथन कर सरकार से विभिन्न मांग करने का निर्णय लिया है।
मीडिया से बातचीत करते प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से थोक बाजार को जिले से बाहर स्थापित करने हेतु व्यापारियों को सरकार द्वारा नियुनतं दर पर ज़मीन आबंटित की जाए और प्रदेश में व्यापारियों के यहाँ पड़ रहे लगातार छापे से व्यापारी समाज में व्याप्त भय को समाप्त करने हेतु तत्काल छापेमारी पर रोक लगाई जाए ताकि प्रदेश का व्यापारी जो केंद्र एवं राज्य सरकार के रीढ़ की हड्डी है, स्वतंत्र व भयमुक्त रूप से व्यापार कर सके।