दुर्ग/ समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ दुर्ग पटेल चौक मे धरना दे कर नन्द कुमार बघेल को शत् रिहा करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।
समता सुरक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा कि नंद कुमार बघेल जी एक सामाजिक कार्यकर्ता है। और सदैव अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग वअल्पसंख्यक समुदाय के हक-एव अधिकारों के लिए संघर्ष करते है। परन्तु बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ शासन की पुलिस केवल एक वर्ग विशेष के दबाव व षडयंत्र के कारण ऐसे बहुजनों के नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जो कि भारतीय संविधान द्वारा दिये गये मौलिक अधिकार ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” का हनन हो रहा है और इससे शासन की दमनकारी निति परिलक्षित हो रही है।