गम्हरिया। कांड्रा-चांडिल रेलखंड पर उमेश नगर स्टेशन से सटे बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी के रेलवे साइडिंग का बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय साहू ने निरीक्षण किया। रेलवे के विशेष सैलून से पहुंचे साहू ने करीब 40 मिनट तक रेलवे ट्रैक से लेकर सिग्नल पॉइंट आदि का जायजा लिया। इस दौरान अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल प्रमंडल में स्टेशनों को सुदृढ किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड के रेलवे साइडिंग के वरीय महाप्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि जीरो लेवल से पूरी तरह ट्रैक और साइडिंग का काम किया गया। कंपनी द्वारा लगभग 20 करोड़ की राशि खर्च की है। साथ ही उन्होंने बताया कि लगभग ट्रैक की लंबाई लगभग 4.2 किलोमीटर है। अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक पैनल से सिस्टम को सुसज्जित किया गया है।जैन ने बताया कि 10 सितंबर के बाद प्रति माह 40 से 50 कमर्शियल रेक आने का अनुमान है। बताया कि बिहार स्पंज कंपनी 2013 से बंद पड़ी थी। पुनःचालू किया जा रहा है।