गम्हरिया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के महा प्रबंधक उदय कुमार ने कहा कि झारखंड में 70 पेट्रोल पंप में छोटू गैस सिलेंडर का आउटलेट खोला गया है। बुधवार को छोटू सिलेंडर का लोकार्पण करते हुए कहा कि अब ग्राहकों को पेट्रोल के साथ गैस भी मुहैया कराई जाएगी। उन्हें ईंधन की कोई परेशानी नहीं होगी। 5 किलो छोटू सिलेंडर से गरीब तबके के लोगों को सुविधा मिलेगा। यह सिलेंडर आम तबके के लोगों को तुरंत उपलब्ध हो जाएगा। इससे काला बाजारी में अंकुश
लगेगी। उन्होंने सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुआ छोटू के उपयोग पर बल दिया।। कहा कि हम अपने ग्राहकों को सदैव सुरक्षित देखना चाहते हैं। इससे पूर्व ब्लू स्टार ब्रिक्स पेट्रोल पंप पर फीता काटकर छोटू गैस सिलेंडर विक्री का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डीजीएम कौशिक चटर्जी, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद आमीन, आलोक शर्मा, सेल्स पदाधिकारी चंद्रभूषण, सनत कुमार पात्रा, केपी सोरेन, बिपिन कुमार सिंह, अमित पांडेय उपस्थित थे।