बेमेतरा/छत्तीसगढ़/ (संवाददाता : अभिषेक शावल)बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के ग्राम सरदा, नेवनारा, भिभोरी में स्पंज आयरन प्लांट लगाने के सुगबुगाहट से ग्रामीणों में मचा हड़कंप आसपास के 15 गांव में भारी विरोध देखा जा रहा है होना क्यों क्योंकि यह जो क्षेत्र है कृषि प्रधान है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है पूरे जोर तरीके से विरोध का स्वर उठने लगा है। वहीं इस पूरे मामले पर पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा ने भी स्पष्ट कर दिया कि इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम सरदा में उद्योगपति द्वारा सत्र 2012 में बीजेपी शासन कार्य के दौरान एग्रोमेक इंडस्टरीज के नाम से भूमि खरीदी गई है। और डायवर्शन उसे काल में हुआ है अब उद्योगपति सरदा में स्पंज आयरन लगाने की तैयारी में है जिसको लेकर पूरा ग्रामीण व क्षेत्र वासी लामबंद हुए। गौरतलब हो कि अगर यहां प्लांट लग जाता है आसपास क्षेत्र में इसका ग्रामीणों के सेहत पर स्वास्थ्य पर प्रदूषण की मार बढ़ेगी और कृषि भूमि भी बंजर हो जाएगी। ऐसी स्थिति में इसका पूरा विरोध किया जाएगा अगर उद्योगपति प्लांट लगाना चाहते हैं तो कृषि से संबंधित लगाएं ताकि जो वातावरण है और गांव का सेहत का ध्यान रखा जाए इसका स्वागत है।