सरायकेला : दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर कुचाई के दुर्गा मंदिर परिसर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक डुमू गोप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मती से कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए दुर्गा पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पूजा के दौरान सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वाहन करने की बात कही गयी। पूजा के आयोजन को लेकर 15 सितंबर को पुनः बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी। मालूम हो कि कुचाई में 1973 से मां दुर्गा की पूजा वैष्णव विधि-विधान के साथ हो रही है. बैठक में पूजा समिति के सचिव सत्येंद्र सिंह मुंडा, कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, महेश्वर महतो, डूबराज महतो, हरिपद मुंडा, लखन तांती, लक्ष्मण महतो, राजकिशोर दास, पुकुल दास, गोविंद कुम्हार, राकेश महतो, सुरेंद्र गोस्वामी, आरके भोल आदि उपस्थित थे।