धनबाद भूली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भूली रेलवे स्टेशन के करीब सटे 41 दुकान तथा झुग्गी झोपड़ी को रेलवे प्रशासन द्वारा एक बार फिर नोटिस चिपकाया गया! तथा इस बार नोटिस में साफ शब्दों में लिख दिया 2 दिन के अंदर अगर दुकान तथा झुग्गी झोपड़ी नहीं हटाया गया तो रेलवे के द्वारा अवैध मकान दुकान को ध्वस्त किया जाएगा तथा उसकी जुर्माना उनको खुद भरना होगा पिछले 2 महीना पहले इन सभी को नोटिस जारी करते हुए उन्हें अलर्ट किया गया था और दुकान मकान हटाने का भी बोला गया था मगर इसी बीच वहां के सभी स्थानीय लोग धनबाद के माननीय विधायक महोदय के पास अपनी फरियाद को लेकर गए थे वही सभी की फरियाद को सुनते हुए विधायक राज सिन्हा जी के द्वारा इस नोटिस को लेकर धनबाद डीआरएम से मुलाकात भी हुई तथा इन सभी बातों को उनके पास रखा गया है तथा यह मांग भी किया गया की दुर्गा पूजा तक इन सभी दुकानदारों और झुग्गी झोपड़ी वाले को समय दिया जाए इसी बात को मानते हुए धनबाद के डीआरएम उन सभी के बातों को मान लिया और आश्वासन दिया की दुर्गा पूजा तक समय दिया जा रहा है पर आज फिर अचानक एक बार फिर रेलवे द्वारा नोटिस चिपकाया गया जो नोटिस इस महीने के 01|09|2021 तारीख को ही पास किया गया था मगर उस नोटिस को आज दिनांक 08|09|2021 दिया जा रहा है तथा उन सभी दुकानदार और झुग्गी झोपड़ी वाले को यह कहते हुए कि 2 दिन के अंदर अपने अपने मकान और दुकान को खाली कर ले नहीं तो इसे ध्वस्त किया जाएगा आखिर गरीब अपना आशियाना लेकर कहां जाएं तो जाएं कहां जो रोज कमाने खाने वाले हैं इन सभी गरीबों के बच्चे उनके परिवार अब अपनी जीवन यापन कैसे करेंगे पूछता है पूरी समाज यहां तो सभी अपनी अपनी राजनीतिक की रोटी सेक रहे हैं बड़ी-बड़ी बोले बोले जाते हैं सभी वार्डों के पार्षद प्रतिनिधि अच्छे से अच्छे दावा कर रहे हैं तो भैया कीजिए ना यही तो एक अच्छा समय है जो अपना कार्य दिखा सकते हैं और इसमें जनता भी आपको बहुत ही अच्छे पार्षद प्रतिनिधि समझेंगे