सरायकेला:: सरायकेला खरसावां जिला सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में चर्चा करते हुए बताया गया की प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से इस बार की थीम “कमिट टू क्विट” पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा इस विषय पर पोस्टर स्लोगन, चित्र बनाया गया था । जिसे जिले के टीम द्वारा चयन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान चयनित तीन श्रेष्ठ उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चुनाव किया गया एवं पुरस्कृत किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार राजा मंडी का चयन किया गया वही द्वितीय पुरस्कार चंदनी प्रधान को दिया गया तथा तृतीय पुरस्कार के लिए दो छात्राओं का चयन किया गया जिसके नाम है दीप्ति महतो एवं भवानी प्रधान अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
मौके पर इस दौरान सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री निर्मल दास, एनसीडी नोडल डॉ वीणा सिंह, एंटी बीपी जिला सलाहकार अशोक यादव एवं अन्य उपस्थित रहें।