भूली। भूली ओ पी क्षेत्र अंतर्गत पाण्डरपाला के अंसार नगर में सोमवार की रात ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने से मो नईम के परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मो नईम का बड़ा बेटा सोहेल की घटना मर मौत हो गई। वही माँ समीदा खातून कर साथ शाहनवाज, दानिश व शहबाज बुरी तरह घायल हो गए। जिनका धनबाद के एस एस एन एम एच में ईलाज चल रहा है।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
मो सोहेल का शव पोस्टमार्टम के बाद अंसार नगर लाया गया। एम्बुलेंस से शव आते ही सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच गए। मृतक मो सोहेल के परिवार वालो व जान पहचान के लोगों में चीख पुकार फैल गई। घटना के वीभत्सता ने लोगों के आंखों को नम कर दिया।
मो सोहेल को मुस्लिम रीति रिवाज कर अनुसार शमशेर नगर ईदगाह में दफनाया गया।
भूली थाना में बैठक कट सुलझाया मामला
मो सोहेल के मौत के बाद माहौल गर्म हो गया। स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त था और लोग मुआवजा की मांग कट रहे थे।
भूली ओ पी में बैठक कर मुआवजा को लेकर सहमति बनाई गई। जिसमें एसडीओ इरफान आलम, एसडीओ अमिताभ बच्चन सोरेन, जेइ ऋषि श्रीवास्तव, जेइ नेहाल आलम के साथ मोहशीन मास्टर, मुमताज कुरैशी, शमशेर आलम, मो अफसर, डॉ महमूद, अब्दुल जब्बार आदि शामिल थे। मो सोहेल के परिजनों को बतौर मुआवजा पांच लाख देने का आश्वासन दिया गया। वहीं समीदा खातून की गंभीर स्थिति में इलाज के लिए नगद दो लाख रुपया बिजली विभाग द्वारा दिया गया। बिजली विभाग में मानव दिवस के तौर पर एक व्यक्ति को नोकरी देने का आश्वासन दिया गया। मुआवजा पर सहमति बनने के बाद मामला शांत हुआ।
भय में है अंसारनगर के लोग
सोमवार की घटना के बाद स्थानीय लोग भय में हैं। अंसारनगर मर लगभग सात घर व पाण्डरपाला में लगभग पंद्रह घर के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरता है। हल्की बारिश में भी घरों में बिजली का करंट दौड़ने की शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग को किया है। मगर विभाग की लापरवाही के कारण आज सोहेल की मौत हो गई। मगर विभाग की नींद कब टूटेगी यह तय नही है।