दुनिया छोड़ कर चले गए भजन के श्रेष्ठ कलाकार शम्भूनाथ पांडेय

भूली । भूली नगर के भजन के श्रेष्ठ कलाकार शम्भूनाथ पांडेय का मंगलवार को देहावसान हो गया । शम्भूनाथ पांडेय बी सी सी एल के सौजन्य से सिंगरौली में श्रेष्ठ भजन गायक का खिताब हासिल कर चुके थे । देवघर के विश्व श्रावणी मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भूली में भजन के लिए एक मजबूत संगठन तैयार किया । भूली में भजन गायक का एक स्तंभ आज गिर गया। ये संगीत लेखक व पत्रकार भी थे।उनके निधन से कला निकेतन परिवार ने श्रधांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया । कलाकारों में बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा ,रंजीत मिश्रा ,नूतन सिन्हा ,धर्मवीर कुमार ,करण कुमार ,आकाश सहाय ,नित्या सहाय अशोक गुप्ता, शैव्या सहाय शामिल थे ।
शम्भूनाथ पांडेय के आकस्मिक निधन पर कैलाश गुप्ता ने शोक व्यक्त किया। सद्भावना एनजीओ के सचिव सह पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने शोक व्यक्त किया और कहा कि कुशल कलाकार और यशस्वी पत्रकार को आज हमने खो दिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *