लोयाबाद / केंदुआ में वार्ड नं 9से13 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जलेश्वर महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद धनबाद से ऐम्स हवाई अड्डा बैंक की ट्रेनें धनबाद से छीन गई मंहगाई चरम सीमा पर है खाद्य तेल दलहन पेट्रोल डीजल गैस के दाम गरीब जनता से दूर हो गया है पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने कहा देश के हवाई अड्डे रेलवे स्टेशन राजमार्ग बेचा जा रहा है जो गैर संवैधानिक है हम इसकी निंदा करते हैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है आप कार्यकर्ताओं के बदौलत मेयर और पार्षद चुनाव जीतने में कामयाब होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वासुदेव प्रसाद गुप्ता और संचालन रामगोपाल भुवानिया ने किया सम्मेलन को सर्व श्री मदन महतो सुंदर यादव श्री राम चौरसिया संजय जायसवाल लक्ष्मण तिवारी अवधेश पासवान विनोद यादव मुनौवार हुसैन जयप्रकाश चौहान अनु पासवान राजन कुरैशी कयूम खान गुड्डू खान नवीन सत्यनारायण तिवारी पंकज शर्मा रामविलास राम नवीन पासवान प्रभाकर नोनिया मोहम्मद अलाउद्दीन संजय चौहान पवन रजक सेवालाल सोनकर आदि ने संबोधित किया धन्यवाद ज्ञापन दीना नाथ पाठक ने किया